AMIT LEKH

Post: यादव महासभा ने हर्षोल्लास के साथ मनाया ई़o वीo रामासामी पेरियार जयंती

यादव महासभा ने हर्षोल्लास के साथ मनाया ई़o वीo रामासामी पेरियार जयंती

* यादव महासभा के अध्यक्ष परमेश्वर यादव के नेतृत्व में ईo वीo रामासामी पेरियार जयंती समारोह का आयोजन किया गया

* अधिवक्ता प्रकाश यादव ने कहा कि हिन्दू धर्म त्योहार एक-दो दिन के अंतर हो जाता है, परन्तु विश्वकर्मा पूजा प्रत्येक साल 17 सितम्बर को ही क्यों

* क्योंकि हिन्दू धर्म के लोग विश्वकर्मा पुजा में अस्त व्यस्त रहे और पेरियार साहब के सिध्दांतों को ना जान पाये सोची समझी रणनीति बनाई गई है

न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो

जगमोहन काजी

– अमिट लेख
बगहा (ग्रामीण), संवाददाता। प्रखंड बगहा एक के अंतर्गत परसौनी में यादव महासभा के अध्यक्ष परमेश्वर यादव के नेतृत्व में परसौनी के गंडक आवास के समीप ईo वीo रामासामी जयंती समारोह आयोजित किया गया।

फोटो : जगमोहन, अमिट लेख

जिसमें सभी वर्ग के लोग उपस्थित होकर पेरियार जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया और प्रफुल्लित मन से पेरियार साहब के विचार और सिध्दांतों को अमल करते हुये, दुर दूर पहूचाने का सुझाव दिया। वहीं दलित और राजनीतिक चिंतक अधिवक्ता प्रकाश यादव ने पेरियार साहब के बारे विस्तृत जानकारी दी। पेरियार ईo वीo रामासामी नायकर जिनको युनेस्को ने आधुनिक युग मसीहा की उपाधि दी को दक्षिण पूर्व एशिया का सुकरात कहा जाता है। उल्लेखनीय है की 17 सितम्बर 2023 के दिन यादव महासभा, उस महान समाज शास्त्री समाज सुधारक, राष्ट्र निर्माण के पुरोधा, राजनीतिक चिंतक, सुधारवादी आंदोलन के पितामह, आत्मसम्मान आंदोलन के जनक, रामायण पंदीरगम, सच्ची रामायण के मूल लेखक का जन्म दिन मनाये।

जिनके दबाब मे संविधान के अनुच्छेद 15 वां 16 में जोडा गया, हर जाति को उसके आबादी के अनुसार प्रतिनिधित्व मिले कि सोच रखने वाले पेरियार के सिध्दांतों को 21वी सदी के युवा पीढ़ी में पहुंचाने हेतु यादव महासभा संकल्पित है। तर्किपि पद्धति से चिंतन मनन करना, मूर्खतापूर्ण निष्ठाओं से मुक्ती अंधविश्वास, कर्मकांड , आडम्बर, अज्ञानता,रूदीवार निरर्थक रितिरिवाज से मुक्ति का प्रयास करने का अभियान चल रहा है। जन्म से ऊंचा और नीचा कहने के प्रकरण पर रोक लगानी चाहिए। एक ऐसा वर्ग जो अपने को ऊँचा और अन्य को नीचा कह रहा है वे स्वभावतः गलत है। पेरियार साहब नायकर का सिद्धांत था, सामाजिक और सांस्कृतिक क्रांतियों के रास्ते सियासत से लेकर इबादत के रास्ते बनाये। जैसे कि जो चालाक और धुर्त है, वो घाव पर पर्दा डालते हैं और घाव बढ़ता जाता है और जो तर्किक जनता है, वो घाव का ईलाज कराता है। पेरियार साहब नायकर के जयंती समारोह समारोह में यादव महासभा के अध्यक्ष परमेश्वर यादव के नेतृत्व में उपस्थित अन्य वर्गों के लोग उपस्थित रहे, राजद के उपाध्यक्ष मजिस्ट्र यादव, गोरखनाथ जी, अधिवक्ता प्रकाश यादव, समाज सेवी डां देवीलाल प्रसाद यादव राष्ट्रपति पुरस्करीत, हरी यादव, श्री यादव, ओमप्रकाश। यादव रा्जद किसान प्रकोष्ठ, बालकुवांर यादव राजद प्रखंड अध्यक्ष बगहा, अन्य लोगों की उपस्थिति में ईo वीo रामासामी पेरियार नायकर जयंती समारोह सम्पन्न किया गया।

Recent Post