AMIT LEKH

Post: पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर महिला ने लगाई नहर में छलांग पुलिस ने बचाई जान

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर महिला ने लगाई नहर में छलांग पुलिस ने बचाई जान

स्थानीय लोगों की मदद लेकर श्रीमती सोनी पत्नी संतोष को सुरक्षित नहर से निकाल लिया गया

न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत दिनांक 18/9/2023 को समय करीब 6:30 बजे सूचना मिली कि एक महिला सोनी पत्नी संतोष निवासी बहुआर कला गौरा टोला थाना निचलौल जनपद महराजगंज उम्र करीब 28 वर्ष पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर।

फोटो : चिश्ती, अमिट लेख

झूलनीपुर से खड्डा जाने वाली गंडक नहर में बहुआर पुल से नहर में कूद गई। सूचना पाकर तत्काल बहुआर चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद लेकर पीड़ित महिला सोनी पत्नी संतोष को सुरक्षित नहर से निकाल लिया गया।

क्षेत्राधिकारी निचलौल

इस संबंध में क्षेत्राधिकार निचलौल ने बताया कि स्वास्थ्य ठीक है, परंतु अन्य जांच हेतु सीएससी निचलौल लेकर जाया गया। वहीँ, डॉक्टर परामर्श केर उपरांत आवश्यक विधि करवाई की जाएगी। पीड़ित के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र की सामान्य जनता में हर्ष जहाँ व्याप्त है वहीँ पुलिस चौकी बहुआर के प्रभारी और सहयोगी बल की लोग भूरी-भूरी सराहना भी कर रहे हैं। बचाव करने वाली टीम में बहुआर पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनीष पटेल, हेड कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार शाह, कांस्टेबल रविकांत उपाध्याय, कांस्टेबल शिव प्रताप सिंह शामिल रहे।

Comments are closed.

Recent Post