AMIT LEKH

Post: सगे छोटे भाई ने बड़े भाई एवं भाभी पर किया जानलेवा हमला

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई एवं भाभी पर किया जानलेवा हमला

प्रखंड क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत गुड़िया पंचायत के चकरदाहा वार्ड नंबर 7 में छोटे भाई ने बड़े भाई एवं भाभी को जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो 

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज (सुपौल)। प्रखंड क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत गुड़िया पंचायत के चकरदाहा वार्ड नंबर 7 में छोटे भाई ने बड़े भाई एवं भाभी को जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।

फोटो : संतोष कुमार, अमिट लेख

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेचन यादव उम्र 50 वर्ष पत्नी सुकुमारी देवी उम्र 48 वर्ष जदिया थाना क्षेत्र के पंचायत गुड़िया चकरदाहा वार्ड नंबर 7 निवासी दोनों पति-पत्नी आज रोज रविवार की दोपहर बांस के बीट में बांस का पत्ता तोड़ने जा रहा था, इस दौरान बिना कुछ समझे भाई ने दोनों पति-पत्नी के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। परिजनों के द्वारा जख्मी हालत में दोनों जख्मी को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के देखरेख में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। जख्मी ने बताया कि मुझे चार लड़की ही है लड़का नहीं है। मेरे संपत्ति हड़पने के उद्देश्य से मेरा छोटा भाई हत्या करना चाहता है। इस बाबत जदिया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया घटना जानकारी मिली है। जख्मी का इलाज त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है। आवेदन मिलने पर जांचों उपरांत विधि संवत कार्रवाई की जाएगी।

Recent Post