AMIT LEKH

Post: सोमेश्वर नाथ शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिये शिव भक्तों का जत्था रवाना

सोमेश्वर नाथ शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिये शिव भक्तों का जत्था रवाना

पूर्वी चम्पारण जिला के पकडीदयाल प्रखंड क्षेत्र के मठया राजदेव शाह के दरवाजे से जल बोझी कर सैकड़ो कावरिया भक्तों ने अरेराज सोमेश्वर बाबा शिवलिंग पर जल चढ़ाने को हुये रवाना

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के पकडीदयाल प्रखंड क्षेत्र के मठया राजदेव शाह के दरवाजे से जल बोझी कर सैकड़ो कावरिया भक्तों ने अरेराज सोमेश्वर बाबा शिवलिंग पर जल चढ़ाने को हुये रवाना। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आचार्य रामदेव तिवारी ने बताया कि गंगा नदी से जल लाकर राजदेव शाह के दरवाजे पर सभी नवयुवक कावरिया के द्वारा पूजा पाठ की गई। उसके बाद बारी-बारी से सभी शिव भक्तों ने जल बोझ कर सोमेश्वर नाथ शिवलिंग पर जल चढ़ाने को लेकर प्रस्थान किया। वहीं, इसके बारे में राजदेव शाह ने बताया कि सभी कावरिया धीरा बम है जो रविवार के दिन गोढवा स्कूल के प्रांगण में रात्रि विश्राम करेंगे। वही सोमवार के दिन सुबह निकलेंगे और शाम में तुरकौलिया मे रात्रि विश्राम करेंगे और मंगलवार के दिन बाबा के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर वापस लौटेंगे। रास्ते में किसी भक्त को किसी प्रकार कोई समस्या ना हो उसको लेकर 15 सदस्य टीम बनाया गया है। मौके, पर उपस्थित जमदार हरिचरण साह सिपाही बच्चा दुबे पांच बैद्यनाथ भगत सदस्य देवीलाल कुमार जयराम साह रामेश्वर वार्ड सदस्य ज्योति लाल शाह अजय कुमार वीरेंद्र प्रसाद पैक्स अध्यक्ष राजेश प्रसाद डीलर रमेश पासवान आदि लोगों उपस्थित रहे।

Recent Post