AMIT LEKH

Post: दो दिवसीय श्री सोमेश्वर नाथ महोत्सव 2023 का पूर्व सांसद ने दीप प्रज्जवलित कर किया उद्घाटन

दो दिवसीय श्री सोमेश्वर नाथ महोत्सव 2023 का पूर्व सांसद ने दीप प्रज्जवलित कर किया उद्घाटन

अन्नत चतुर्शी मेला में सास्कृतिक कार्य क्रम का भी हो रहा आयोजन

जिला प्राशासन ने विधि व्यवस्था किया चुस्त दुरूस्त

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। उतर बिहार के काशी कहे जाने वाले सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर अरेराज में लगने वाले अनंत चतुर्दशी मेला का उद्घाटन सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह,व स्थानीय विधायक सुनील मणी त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। बताते चले कि पर्यटन विभाग बिहार सरकार के सौजन्य से सोमेश्वर नाथ महोत्सव 2023 का उद्घाटन कार्यक्रम किया गया। जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण के तत्वाधान में मंगलवार के शाम श्री सोमेश्वर नाथ उच्च विद्यालय के खेल का मैदान अरेराज में श्री सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मौके पर जिलाधिकारी सोरभ जोरवाल व पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा हरसिध्दि विधायक कृष्ण नन्दन पासवाल महादेव मंदिर के महंथ रवि शंकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे। उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये पूर्व सांसद ने कहा कि पेयजल सुविधा, बैठने की सुविधा, यातायात, लाइटिंग, साफ सफाई आदि की व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है। वही पुलिस कप्तान ने कहा कि मेला के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किये गये है। मेले में डाक बम के मनोरंजन के लिये सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में तनुजा शर्मा( भजन/ गजल) ,कुमार बादल (भजन एवं लोकगीत), सुष्मिता शर्मा (भजन एवं गजल), कशीश सिन्हा (भजन) कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। वही 27 सितंबर 2023 को 4:00 बजे संध्या से सांस्कृतिक कार्यक्रम में वंदना शुक्ला (शास्त्रीय संगीत/ भजन एवं गजल), नीरज निराला ( भोजपुरी गायन ), अमर आनंद (भजन, सुगम संगीत ), कल्पना पटवारी द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी।

Recent Post