एक सप्ताह के भीतर जुर्माना की राशि जमा करने का आदेश
बीरगंज नेपाल की महानगरपालिका ने कसी नकेल
सरिसवा नदी को प्रदुषित करने का आरोप
– दिवाकर पाण्डेय
मोतिहारी, (अमिट लेख)। जिला के भारत नेपाल सीमा के रक्सौल में छठ महपर्व को लेकर भी सरिसवा नदी का साफ-सफाई नही किया गया और छठ व्रती गंदे और प्रदुषित जल में सुर्य को अर्ध्य दिये। जिस पर कड़ा रूख अपनाते हुये वीरगंज महानगर पालिका ने सरिसवा नदी को प्रदुषित करने वाले पांच प्राईवेट कम्पनियो पर पन्द्रह लाख रूपया का जुर्माना किया है। जानकारी देते हुये मेयर अफताब आलम ने बताया कि इन कंपनियों द्वारा कम्पनी का कचड़ा वाला पानी सरिसवा नदी में बहाया जाता था। जिस पर कार्रवाई करते हुए महानगरपालिका बीरगंज ने पांच कम्पनियो पर तीन-तीन लाख रूपया का जुर्माना किया है।जिसमें ग्लोबल लेदर प्रावेट लिमिटेड कम्पनी, अर्निका प्रोसेसिंग प्रावेट लिमिटेड कम्पनी, दुर्गा पेपर प्रावेट लिमिटेड कम्पनी, श्री सिद्धि टेक्सटाईल प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी,शामिल है। जुर्माना की राशि को एक सप्ताह के अंदर जमा करने का भी आदेश दिया गया है।