AMIT LEKH

Post: बिजली करेंट से युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम

बिजली करेंट से युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम

आज रोज बुधवार की देर संध्या बिजली करेंट के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो 

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। आज रोज बुधवार की देर संध्या बिजली करेंट के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया।

फोटो : संतोष कुमार

मृतक युवक सीमावर्ती मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा खाफ गांव वार्ड नंबर 8 निवासी अनिल यादव 40 वर्ष है। घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि मृतक अनिल अपने घर में खराब बल्ब को ठीक कर रहा था। कि इसी दौरान वो विधुत प्रवाहित नंगे तार के चपेट में आ गया। और उसकी मौके पर मौत हो गई है।

छाया : अमिट लेख

मृतक राजमिस्त्री का काम करता है। सूचना पर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची त्रिवेणीगंज व मधेपुरा जिले के शंकरपुर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पीएम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी गई है। इधर मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

Recent Post