AMIT LEKH

Post: संदेहास्पद स्थिति में किशोरी की मौत

संदेहास्पद स्थिति में किशोरी की मौत

मृतक के परिवार वाले सभी पुरूष दूसरे प्रदेश में काम करते है, घर पर कोई नही रहता है

– दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष संवाददाता)। जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में एक किशोरी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि किशोरी माधोपुर मडुआ गांव निवासी सत्यनारायण सिंह की 16 वर्षिय पुत्री मुस्कान कुमारी है। जिसका शव उसके घर से बरामद कर पुलिस ने अन्तयपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है। उन्होने बताया कि मृतक के परिवार वाले सभी पुरूष दूसरे प्रदेश में काम करते है। घर पर कोई नही रहता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनो ने थाना में कोई आवेदन नही दिया है। पोस्ट मास्टम रिपोर्ट के बाद मौत का खुलासा हो जायेगा।

Comments are closed.

Recent Post