AMIT LEKH

Post: जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर घेघटा में हुआ महफिले-मिलाद का आयोजन

जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर घेघटा में हुआ महफिले-मिलाद का आयोजन

प्रखण्ड अंतर्गत घेघटा गांव में जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर इस्लाम समाज द्वारा वहाँ के नौजवान कमिटी के साथियों ने महफिले-मिलाद का आयोजन किया

न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। प्रखण्ड अंतर्गत घेघटा गांव में जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर इस्लाम समाज द्वारा वहाँ के नौजवान कमिटी के साथियों ने महफिले-मिलाद का आयोजन किया।जिसमें सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुये। मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि ईद मिलाद-उन-नबी एक विशेष महत्व रखता है। जिसमें घेघटा स्थित मस्जिद के इमाम साहब व मौलाना अबुल कलाम आजाद मदरसा इस्लामियां के उलमा-ए-कराम ने बताया कि ईद-ए-मिलाद का यह जन्म उत्सव पैग़म्बर मोहम्मद साहब के जीवन और उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं को याद दिलाता है। साथ ही यह भी बताया कि इस्लामी संवत का तीसरा महीना यानी रबी-उल-अव्वल का महीना मुस्लिम समाज के लिए विशेष महत्व का महीना है, क्योंकि इसी महीने में इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था।जो, मानव इतिहास में सबसे आदर्श इंसान माने जाते हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी इतिहासकार डॉ माइकल एच हार्ट 1978 में प्रकाशित अपनी किताब ‘दुनिया के इतिहास में 100 सबसे प्रभावशाली लोग’ में लिखा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब (स.अ.व.) से ज्यादा प्रभावशाली व्यक्ति इस संसार में कोई हुआ ही नहीं। पैगंबर मुहम्मद (स.अ.व.) इस्लामी दुनिया में दुनिया के मार्गदर्शक और ब्रह्मांड के निर्माण की वजह माने जाते है। ख़ुदा ने इसी मुबारक महीने में हज़रत मोहम्मद साहब को दुनिया को जाहिलियत के अंधेरे से बाहर निकालने के लिए भेजा था। पवित्र नबी (स.अ.व.) पूरी दुनिया के लिए एक आदर्श बनकर आए, हर क्षेत्र में उनके पास ऐसी पूर्णता थी कि उनके जैसा कोई नहीं था और ना ही भविष्य में उनके जैसा कोई होगा। इस महिफले-मिलाद में उल्माए-कराम के द्वारा नात-ए-कलाम और नबी के नक्शे कदम पर चलने के बारे में तकरीर किया। जिसमें उपस्थित मस्जिद के इमाम मो. जुगनू साहब, मौलाना अबुल कलाम आजाद मदरसा इस्लामियां के हाफ़िज़ मो. तौक़ीर रज़ा, हाफ़िज़ तहसिर रज़ा, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद इकबाल साहब, मो. ईशा, मो. मुस्तफा, समीर राज़, मो. जावेद आलम, मो. शिब्बू, मो. दस्तगीर, मो. शाहरुख आदि थें।

Recent Post