



जितेन्द्र कुमार
सुपौल, (अमिट लेख )। बिहार विधान परिषद के कोशी शिक्षक निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्वक सफल संचालन हेतु सुपौल जिला अंतर्गत कुल -12 मतदान केंद्रों पर कुल निर्वाचको की संख्या- 1189 है। दिनांक 31.03.2023 को प्रातः 8:00 बजे से 4:00 बजे संध्या तक मत पर टिकाऊ से मतदान संपन्न कराया जाएगा। उक्त मतदान के सफल संचालन हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, राजस्व पदाधिकारी को पीठासीन पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है। मतदान स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से समस्त निर्वाचन क्षेत्रों में गश्ती दल दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति करने हेतु जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा निदेशित किया गया है। सभी गश्ती दल दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में की गई है। प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी मतदान की तिथि से 1 दिन पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति से संबंधित क्षेत्र का सघन रुप से भ्रमण कर क्षेत्र की जानकारी प्राप्त करने का भी निदेश दिया गया। भ्रमण के दौरान सभी मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करने का भी निदेश दिया गया। मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त किसी पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल की अनुपस्थित होने की स्थिति में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि वह उपलब्ध सुरक्षित पदाधिकारी एवं थाना में उपलब्ध सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति तक्षण करना सुनिश्चित करेंगे तथा अनुपस्थित पदाधिकारियों एवं सुरक्षा बल सुरक्षा बल के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने का भी निदेश दिया गया। क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के संभावित मार्गों पर निगरानी करने का निदेश दिया गया।
जिला एवं सभी अनुमंडल स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिला स्तर के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06473 224005 है जिस पर आम लोग शिकायत दर्ज करा सकेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि मतदान के दिन अपने-अपने क्षेत्रों में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू करेंगे तथा धारा 144 द0प्र0सं0 के अंतर्गत जारी निषेधाज्ञा बिना अनुमति प्राप्त वाहनों के परिचालन पर रोक अग्न्यासत्र लेकर चलने पर रोक सुनिश्चित कराएंगे तथा किसी भी प्रकार की घटना होने पर घटनास्थल पर बने रहेंगे। साथ ही संबंधित मामला का त्वरित निष्पादन करवाने निदेेश दिया गया। कोविड-19 के दृष्टिगत सभी सुरक्षात्मक उपाय सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी कर्मियों के द्वारा अपने-अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का निदेश दिया गया। सभी प्रकार के मतदान सामग्री मत पत्र एवं कोविड-19 के सुरक्षा कीट भी उपलब्ध कराया गया है। दिनांक 31.03.2023 को मतदान के दृष्टिगत आज दिनांक 30.03.2023 को 10:00 बजे पूर्वाह्न में समाहरणालय, सुपौल स्थित सभागार भवन, सुपौल में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र-सह-जिलाधिकारी, सुपौल की अध्यक्षता में संयुक्त ब्रीफिंग किया गया। संयुक्त ब्रीफिंग में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुपौल, अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल, जिला योजना पदाधिकारी, सुपौल के साथ-साथ सभी पीठासीन पदाधिकारी एवं पीसीसीपी तथा अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। संयुक्त ब्रीफिंग में सभी संबंधितों को मतदान स्वच्छ शांतिपूर्ण ढंग से करवाए जाने हेतु जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा निदेशित किया गया।