चकिया मेहसी रेलवे रूट मे हरपुरनाग हाल्ट के समीप रेलवे ओएचई (ओवर हाईपावर इलेक्ट्रीक)पर पेड़ की डाली टूटकर गिर जाने से ओएचई क्षतिग्रस्त होने से शनिवार को लगभग छः घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया मेहसी रेलवे रूट मे हरपुरनाग हाल्ट के समीप रेलवे ओएचई (ओवर हाईपावर इलेक्ट्रीक)पर पेड़ की डाली टूटकर गिर जाने से ओएचई क्षतिग्रस्त होने से शनिवार को लगभग छः घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। रेल परिचालन बाधित होने से कई ट्रेनों का रूट परिवर्तन करके चलाया गया। पेड़ की डाली ओ एच इ पर गिरने से ओएचई के टूट जाने से इन ट्रेनों का रूट डायवर्ड करके चलाया गया। जिसमे ट्रेन संख्या 05258 मेमू स्पेशल सवारी गाड़ी जो नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर, 15216 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस व 19269 पोरबंदर एक्सप्रेस का शामिल है। वही मुजफ्फरपुर से आनंदविहार को जाने वाली अप सप्तक्रांति सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस दो घंटे तक चकिया स्टेशन पर खड़ी थी। ट्रेन का रूट डायवर्ड होने से चकिया स्टेशन से अपने गणतव्य को जाने वाले रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही इसकी सुचना मिलते ही रेलवे इलेक्ट्रीशियन का दल उक्त जगह पर ओएचई को बनाने मे लगे हुए थे। वही लगातार बारिस होने से कार्य मे कुछ बाधा भी उत्पन्न हो रही थी फिर भी रेलवे के इलेक्ट्रीशियन के दल लगातार ओएचई को ठीक कर रेल परिचालन बहाल करने मे लगे हुए थे। वही समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया की टूटे ओएचई को ठीक कर रेल का परिचालन बहाल कर दिया गया है।