AMIT LEKH

Post: नेक नीयत और सामाजिक कार्यों के प्रणेता सुरेश प्रसाद अब नहीं रहे, पत्रकार को हुआ पितृ शोक

नेक नीयत और सामाजिक कार्यों के प्रणेता सुरेश प्रसाद अब नहीं रहे, पत्रकार को हुआ पितृ शोक

ई टीवी भारत के पत्रकार मृदुल मयंक के पिता थे सुरेश प्रसाद

ग्राम सेवक के पद पर रहते हुए सदैव ही जनसेवा के कार्यों में उनकी रही अभिरुचि

67 वर्षीय, सुरेश प्रसाद 2018 में हो चुके थे सेवा से मुक्त, भरा पूरा परिवार छोड़ के अचानक दुनिया को कर गए अलविदा

औसानी मंगलपुर में लोग हतप्रभ, छाया मातम मिलनसार स्वाभाव के थे श्री प्रसाद

न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो

नसीम खान ‘क्या’

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। आज दोपहर बारह बजे ग्राम औसानी निवासी, सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी सुरेश प्रसाद की ह्रदय गति अचानक रुक जाने से मौत हो गई। बगहा ग्रामीण क्षेत्र में जन सरोकार से जुड़े इस शख्शियत के अचानक काल कलवित हो जाने की खबर सुनते हीं लोगों का उनके औसानी स्थित आवास पर आने जाने का सिलसिला लगा रहा।

फोटो : अमिट लेख

जानकारी के अनुसार श्री प्रसाद अपने पीछे तीन पुत्रों क्रमशः मृदुल मयंक, त्रिपुरारी शरण, प्रीतम कुमार एवं एक पुत्री अंतिमा कुमारी (शादी शुदा) सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। बताते चलें की ज्येष्ठ पुत्र इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया ईटीवी भारत के जाने माने पत्रकार हैं जबकि श्री प्रसाद के द्वितीय पुत्र त्रिपुरारी शरण का इसी वर्ष चयन केन्द्रीय प्राध्यापक में हुआ है। पत्रकार के पिता के अचानक दिवंगत होने से अमिट लेख परिवार के सभी पत्रकार शोकाकुल है, तथा दो मिनट मौन धारण कर नम आँखों से विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त किया है। चुकी, पत्रकार मृदुल मयंक ने अपनी प्रारंभिक पत्रकारिता अमिट लेख के साथ भी लम्बे समय तक सांझा किया है। इसलिए आज खबरों का प्रकाशन पांच घंटे तक स्थगित रखा गया। पत्रकार को हुए पितृ शोक में अमिट लेख की ओर से प्रधान संपादक अमरेश कुमार सिंह, पश्चिम चंपारण से जिला ब्यूरो नसीम खान ‘क्या’, उप संपादक मोहन सिंह, कार्यकारी संपादक शैलेश मणि, प्रसार प्रबंधक अभिषेक आनंद, विशेष ब्यूरो अमित तिवारी, नन्दलाल पटेल, मोतिहारी जिला ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय, सुमन मिश्र आदि ने दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धान्जली दी है।

Recent Post