ये अधिकारी जारी करेंगे बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
दरअसल, मंगलवार (15 मार्च 2022) को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की जानकारी दी। बोर्ड ने बताया कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2022 16 मार्च को दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे। ट्विटर पर दी गई जानकारी के अनुसार, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर, राज्य शिक्षा विभाग मंत्री विजय कुमार चौधरी और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार की मौजूदगी में बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
Bihar Board Class 12 Result 2022 Live updates: Check here
Bihar Board 12th Passing Marks: इतने चाहिए पासिंग मार्क्स
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने चाहिए। छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पेपरों में अलग-अलग न्यूनतम अंक हासिल करने होंगे। थ्योरी पेपर के मामले में 30 फीसदी अंक वाले भी पेपर पास करेंगे। 12वीं क्लास के थ्योरी एग्जाम में पास होने के लिए छात्रों को 70 में से 21 अंक लाने होंगे। जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए 30 में से 12 अंक हासिल करने होंगे। पास होने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट या पासिंग सर्टिफिकेट वार्षिक नियमित 2022 परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को दिया जाएगा। छात्र अपने स्कूलों से बिहार बोर्ड 12वीं क्लास का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे।
छात्र, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट नीचे दी गई वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे-
biharboardonline.com,
biharboard.ac.in
biharboardonline.bihar.gov.in
results.biharboardonline.com
Top 10 Toughest Exams: ये हैं दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम | NBT Life