AMIT LEKH

Post: बंश बहादुर इंटर कॉलेज ने आयोजित किया “एक तारीख एक घंटा” कार्यक्रम

बंश बहादुर इंटर कॉलेज ने आयोजित किया “एक तारीख एक घंटा” कार्यक्रम

बहुआर कला स्थित संचालित बंश बहादुर इंटर कॉलेज परिसर में प्रधानाचार्य ईश्वर शरण दास की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक तारीख एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम में, कॉलेज के शिक्षकगणों ने सामूहिक रूप से हिस्सा लिया

न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज  ब्यूरो 

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। जनपद के विकास खण्ड निचलौल अंतर्गत बहुआर कला स्थित संचालित बंश बहादुर इंटर कॉलेज परिसर में प्रधानाचार्य ईश्वर शरण दास की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक तारीख एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम में, कॉलेज के शिक्षकगणों ने सामूहिक रूप से हिस्सा लिया।

फोटो : तैयब अली ‘चिश्ती’

बताते चलें कि “स्वच्छता ही सेवा” के तहत “एक तारीख एक घंटा” कार्यक्रम में साफ सफाई का आयोजन किया गया तथा छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। प्रधानाचार्य ईश्वर शरण दास ने सभी से अनुरोध करते हुए बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से एक दिन पूर्व एक तारीख एक घंटा कार्यक्रम के माध्यम से यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ताकि हमारे महान देश भारत को स्वच्छ रखा जा सके। देश को स्वच्छ रखना हम सभी देशवासियों का परम कर्तव्य है।

महाविद्यालय परिसर की साफ़-सफाई करते शिक्षकगण एवं कर्मचारी
छाया : अमिट लेख

किसी भी सार्वजनिक स्थल पर गंदगी न फैलाने का अनुरोध किया गया। साथ ही साथ अपने घर तथा आसपास भी साफ सफाई रखने का आग्रह किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ईश्वर शरण दास मोहम्मद यूसुफ धर्मेंद्र कुमार संजय कुमार अनिल कुमार बालमुकुंद पटेल विनोद कुमार इश्तियाक अली पूजा पटेल अमृता अर्पणा सिंह शबनम खातून वंदना सबीना खातून आदि उपस्थित रहे।

Recent Post