![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
मृत व्यक्ति के लड़की ने बताया मोहन साहब के बेटे ने पिलाई थी दारू
न्यूज़ डेस्क, बेतिया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। मिली जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के मलाई टोला निवासी 50 वर्षीय हरिलाल चौधरी का रविवार को बैसिया नाले के समीप गन्ने के खेत से करीब 2 बजे मिला शव । ग्रामीण जब गन्ने की खेत की तरफ गए तो शव को देखा। शव की पहचान होने पर उनके परिवार वालों को खबर दी गई। जहां से परिवार वालों ने शव को अपने घर पर लाया। इसके बाद बैरिया थाने को सूचना मिली सूचना के बाद बैरिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच ले गई। थानाध्यक्ष प्रणय कुमार ने बताया कि हरिलाल चौधरी मानसिक रूप से विक्षिप्त था प्रथम दृष्टि आत्महत्या का मामला लग रहा है।
![](https://amitlekh.com/wp-content/uploads/2023/10/BTH-01-010-300x281.jpeg)
हरिलाल चौधरी की लड़की ने लगाया आरोप। मृत हरीलाल चौधरी की लड़की ने आरोप लगाया कि मोहन साह के पुत्र ने शराब पिलाया था। इसके बाद वह घर पर आए और मां को बुरी तरह पीटा था। मां को पीटने के बाद वह घर से चले गए ।तब दोबारा घर नहीं लौटे। रविवार को ग्रामीणों ने बताया कि उनका शव गन्ने के खेत में है जहां से उनका शव लाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के करण खुलासा हो सकेगा।
शव के नजदीक मिले शराब के पैकेट व बोतल :
शव से 25 कदम की दूरी पर स्थित बगीचे में कई शराब के पौकेट, शराब की बोतल,सोडा के बोतल, पानी की बोतल व हजूर की पैकेट दिखाई दिए।