AMIT LEKH

Post: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बालाओं से कराया अश्लील डांस, बिना अनुमति लगा मेला

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बालाओं से कराया अश्लील डांस, बिना अनुमति लगा मेला

यौन कुंठा में अराजक तत्व के लिए कठपुतली बन रही हैं नाचने वाली लड़कियां

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो 

– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज (सुपौल)। प्रखण्ड क्षेत्र के कुशहा पंचायत के वार्ड 14 स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मचहा के परिसर में बिना अनुमति के बार बालाओं से डांस शुरू करा दिया।

छाया : अमिट लेख

इससे गांव में तनाव हो गया। आयोजकों ने बिना अनुमति के सरकारी अस्पताल परिसर में मंच लगाकर बार बालाओं से अश्लील डांस शुरू करा दिया। बताया जा रहा है कि शनिवार रात को डांस के दौरान युवकों में मारपीट हो गई। इससे ग्रामीणों ने गांव का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। ज्ञातव्य हो कि यहां ऑर्केस्ट्रा का मतलब गीत संगीत नहीं है। सिर्फ नाच है। यौनकुंठा को तीव्रतर करने वाला अश्लील भाव-भंगिमा से परिपूर्ण फूहड़ डांस देखने वाले लोग पर्ची पर गाने की डिमांड लिखकर देते और बिन किसी ना-नूकूर के वो गाना बजने लगता है।

प्राथमिक-स्वास्थ्य-केंद्र-मचहा-के-परिसर-में-बिना-अनुमति-के-बार-बालाओं-से-डांस-शुरू-करा-दिया-गया छाया। : अमिट लेख 

लोगों ने ‘ऊपर से बत्तीस नीचे का छत्तीस बिचवे के चौबीस बुझाता कि ना भतार संगे का कइलू जैसे अश्लीलतम् भोजपुरी गीत की मांग की और महिला कलाकार उन गानों पर नाचने लगीं। जैसे जैसे रात का सुरूर बढ़ने लगता है वैसे वैसे गाने और अश्लील होते जाते हैं। वैसे वैसे यौन कुंठा से तीव्रतर युवाओं की हरकतें बढ़ने लगती है। वैसे वैसे लड़कियों के कपड़े और छोटे होते जाते हैं। पहले दो घंटे लहंगा चोली, फिर बॉडीकॉन ड्रेस और फिर स्किनी शॉर्ट्स में स्टेज पर नाचती नजर आती हैं।

छाया : संतोष कुमार

इधर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ.इंददेव ने बताया कि मेला आयोजकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किसी भी आयोजन का अनुमति नही दिया गया है। मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अधिकारी के द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर आयोजकों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Recent Post