AMIT LEKH

Post: नशेड़ियों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

नशेड़ियों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को चोरों ने बनाया निशाना ताला तोड़ लाखों की चोरी

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के कुशहा पंचायत अंतर्गत मचहा वार्ड 14 में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रविवार की देर रात्रि में आधा दर्जन अज्ञात चोरों ने हथियार के बल पर रात्रि प्रहरी को खंभे में बांधकर विद्यालय कार्यालय एवं कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़ कर उसमें रखे बैट्री, इन्वर्टर, माइक, एम्प्लीफयर आदि सामग्री की चोरी कर ली। चोरी की जानकारी विद्यालय के हेडमास्टर सुरेश कुमार को सोमवार की सुबह रात्रि प्रहरी के द्वारा दी गई। विद्यालय के हेडमास्टर सबसे पहले विद्यालय में पहुंचे। इस दौरान कार्यालय एवं कम्प्यूटर रूम में लगाए गए दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। संदेह के आधार पर उनके द्वारा कमरे में देखा गया तो कार्यालय से कमरे में से इनवर्टर, बैटरी, एम्प्लीफायर आदि की चोर अज्ञात चोर के द्वारा कर ली गई। जिसके बाद उनके द्वारा स्थानीय लोगों सहित विद्यालय समिति को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद इनके द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे चौकीदार के द्वारा थाना को चोरी की घटना से संबंधित जानकारी दी गई। इस मामले को लेकर विद्यालय के हेड मास्टर के द्वारा त्रिवेणीगंज थाने में आवेदन दिया गया है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में नशेड़ियों के द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। दर्जनों बार विद्यालय से चापाकल खोल लिया गया। इलाकों में आज भी नशे का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है। जिससे युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है। नशेड़ियों पर अंकुश न लगने के कारण चोरी की घटना अब आम हो गई हैं। जिसके चलते एक बार फिर विद्यालय में रविवार की रात अज्ञात नशेड़ी युवकों ने ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन स्कूल परिसर को असामाजिक तत्व एवं नशेड़ी युवकों से निजात दिलाने के साथ ही चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस बाबा त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष थानाध्यक्ष केबी सिंह जानकारी देते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Recent Post