



जुलूस गाजे बाजे व वाहनों की काफिला के साथ बरकुरवा, बलथरवा, चांदसरैया, झाखरा होते हुए पुनः पीपराकोठी पहुंच कर समाप्त हुआ
-रवि शर्मा
अमिट लेख
पिपराकोठी, (पूर्वी चम्पारण)। रामनवमी के अवसर पर स्थानीय लोगों ने जय श्री राम के जयघोष के साथ झंडा जुलूस निकाला। कुणाल पटेल, मुखिया संतोष कुमार शर्मा व पूर्व मुखिया रविंद्र सहनी के नेतृत्व में मुख्य चौराहा स्थित दुर्गा पूजा स्थल के पास पूजन करने के साथ जुलूस निकाला गया।
जो गाजे बाजे व वाहनों की काफिला के साथ बरकुरवा, बलथरवा, चांदसरैया, झाखरा होते हुए पुनः पीपराकोठी पहुंच कर समाप्त हुआ। इस दौरान युवाओं ने जय श्री राम के उदघोष के साथ जुलूस निकाला। इस दौरान एसआई श्रीनारायण सिंह पुलिस बल के साथ दिखे। मौके पर अवधेश प्रसाद, राजू सिंह, राजन कुमार सिंह, राजा सिंह, बंटी पटेल, सोनू पटेल, मनीष कुशवाहा छोटू कुमार, कुंदन कुमार, आलोक शर्मा सहित सैकड़ों युवा मौजूद थे।