AMIT LEKH

Post: थारू समूदाय के उत्थान के लिए बैठक आहुत

थारू समूदाय के उत्थान के लिए बैठक आहुत

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी के मार्गदर्शन में वाल्मीकिनगर मंडल के ग्राम हरनाटांड में थारू समुदाय के उत्थान एवं कल्याण हेतु बैठक में अनेकों ग्रामीण कार्यकर्ता शामिल हुए

न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो 

जगमोहन काजी, संवाददाता

– अमिट लेख

हरनाटांड, (बगहा ग्रामीण)।  क्षेत्र में आज दिनांक 12/10/2023 को माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी के मार्गदर्शन में वाल्मीकिनगर मंडल के ग्राम हरनाटांड में थारू समुदाय के उत्थान एवं कल्याण हेतु बैठक में अनेकों ग्रामीण कार्यकर्ता शामिल हुए।

फोटो : जगमोहन काजी

इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय थारू महासंघ भवन के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के द्वारा किया गया। जहां माननीय राज्यसभा सासंद सतीश दुबे जी, माननीय सांसद,

छाया : अमिट लेख

माननीय विधायक, बगहा राम सिंह जी, और बीजेपी के नेता दीपक यादव और अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री गढ़वाल, पूर्व मंत्री राजेश सिंह जी, डॉ. के.एन. राय जी, पूर्व पार्षद लालबाबू प्रसाद जी,

छाया : अमिट लेख

थारू महाकल्याण महासभा के अध्यक्ष दीप नारायण जी एवं थारू समाज महासभा के सदस्य गणों की उपस्थिति रही। माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बैठक में थरूहट क्षेत्र को विकासशील बनाने की बात कही और आश्वासन भी दिये।

Recent Post