केंद्र सरकार को बताया किसान विरोधी
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। तुरकौलिया बिहार राज्य किसान सभा का आयोजन बुधवार को तुरकौलिया अंचल के माधोपुर कमेटी के समीप इसराइल अहमद के दरवाजे पर किया गया। सभा की अध्यक्षता मोहन महतो व संचालक मोहम्मद अतिउल्लाह ने किया। जहां सभा को संबोधित करते हुए रामबचन तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से वादा किया था कि 2023 तक आमदनी दुगुनी हो जाएगी। लेकिन महंगाई से किसानों का कमर टूट रहा है। खाद महंगे दाम पर मिल रहा है और वह भी हमेशा नहीं मिलता है। डीएपी, यूरिया व पोटाश ब्लैक मार्केट से खरीदना पड़ रहा है। केंद्र सरकार के गलत नीतियों से किसान परेशान हैं। एक तरफ किसानों का बेटा बॉर्डर पर लड़ते हुए शहीद हो रहे है तो दूसरी तरफ किसान अपने हक मांगने के लिए सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध 14 माह तक सड़क पर बैठे रहे। 750 किसान शहीद हो गए। किसानों के आंदोलन के बाद केंद्र सरकार ने किसानों के विरुद्ध बने तीन काले कानून वापस तो ले लिए लेकिन शहीदों को मुआवजा और किसानों के विरुद्ध किए गए मुकदमे वापस लेने का वादा पुरा नही की है। एमएसपी लागू नही किया गया। जबकि किसान अनाज उपजा कर देशवासियों को खिला रहे हैं। लेकिन आज किसान ही परेशान हैं। साथ ही लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि सभी किसानों को एकजुटता दिखाना होगा। जबतक सरकार हम लोगों के मांगों को नही मानेगी तब देश, प्रदेश व जिले में आंदोलन जारी रहेगा। वही सभा को मोहन महतो, मो0 अताउल्लाह, विहार राज्य किसान सभा के अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद कुशवाहा, महासचिव अशोक प्रसाद, रामायण सिंह सचिव, विजय शंकर सिंह आदि ने भी संबोधित किया।