“कौशल विकास प्रशिक्षण” के अंतर्गत 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर कोर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अश्वनी कुमार द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट 21वीं वाहिनी के करकमलों द्वारा किया गया
नंदलाल पटेल
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। इंडो नेपाल सीमा के 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के अधीन बी समवाय गंडक बैराज बाल्मीकि नगर में शुक्रवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत “कौशल विकास प्रशिक्षण” के अंतर्गत 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर कोर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अश्वनी कुमार द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट 21वीं वाहिनी के करकमलों द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण में 20 सीमावर्ती युवक व युवतिया भाग ले रहे हैं।
अश्वनी कुमार, कार्यवाहक कमांडेंट के द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती युवाओं एवं युवतियां को आत्मनिर्भर बनाते हुए सीमावर्ती आम जनता को लाभ पहुंचाना है। ताकि, सीमावर्ती युवा-युवतियां आत्मनिर्भर बनकर बेहतर तरीके से अपने जीवन का निर्वाह कर सकें। यह प्रशिक्षण रमा टेक्निकल फाउंडेशन बगहा के माध्यम से कराया जा रहा है।
इसके निदेशक देवेश पांडे ने उपस्थित सभी प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण से भविष्य में मिलने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर अश्वनी कुमार, कार्यवाहक कमांडेंट, निरीक्षक प्रदीप कुमार मंडल सीमा चौकी प्रभारी गंडक बैराज ,रवि कुमार गुप्ता उप मुखिया वाल्मिकीनगर, लड्डू शर्मा, रमा टेक्निकल इंस्टीट्यूट के निदेशक दिवेश पाण्डेय, शिक्षक अनिता शर्मा, सूरज कुमार चौरसिया आदि मौजूद रहे।