AMIT LEKH

Post: सिकटा पुलिस ने एक तस्कर को 8 किलो चरस के साथ किया गिरफ्तार

सिकटा पुलिस ने एक तस्कर को 8 किलो चरस के साथ किया गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर सिकटा पुलिस ने एक तस्कर को 8 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है

न्यूज़ डेस्क, बेतिया

–  अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर सिकटा पुलिस ने एक तस्कर को 8 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल और दो एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सिकटा थाना क्षेत्र के बेहरा गांव से गोपालपुर थाना जाने वाला है। सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने सिकटा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया। टीम द्वारा बेहरा से गोपालपुर जाने वाली रोड में नबे नदी पुल के पास गुरुवार की शाम छापामारी कर एक युवक को मोटरसाइकिल सहित रोका गया। जांच के क्रम में उक्त युवक ने मोटरसाइकिल की सीट के नीचे एक बोरिया में 8 किलो चरस छुपा कर रखें हुए था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करते हुए चरण एवं मोटरसाइकिल जप्त कर लिया और पुलिस ने दो एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। गिरफ्तार तस्कर सिकटा थाना के शिकारपुर निवासी राकेश साह 35 वर्ष पिता जनक साह बताया गया है। पुलिस टीम में दरोगा अमरजीत पाठक जमादार रामजीत प्रसाद आदि शामिल थे।

Recent Post