AMIT LEKH

Post: अद्भुत नजारा : 501 कन्याओं के साथ निकाली गई कलश यात्रा

अद्भुत नजारा : 501 कन्याओं के साथ निकाली गई कलश यात्रा

नवरात्र के पहले दिन मां के जयकारों गूंज उठा भटहा पंचायत

जिल के सभी पुजा पंडालो में मां के प्रथम रूप शैल पुत्री का हुआ पुजा

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। सुगैली प्रखंड क्षेत्र के भटहां बाजार नवदुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष आशिष कुमार उर्फ चिन्टू ने बताया कि कलश यात्रा में शामिल होने के लिए सुबह से ही पुजा परिसर में श्रदालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। कलश यात्रा मंदिर परिसर में से शुरू हुआ और भटहां गाव होते हुये लक्ष्मीपुर ,कचहरी टोला धनौती नदी के तट पर मां गंगा जी की पूजा के बाद जलबोझी कर पुन: पुजा पंडाल में पहुंच गया।

पूजा समिति के सदस्य, फोटो : दिवाकर पाण्डेय

जहा विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश की स्थापना कर पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की गई। इस दौरान सभी श्रद्धालु देवी के भक्ति गीतों पर झूमते रहे। वही मौके पर पूर्व मुखिया सह पूर्व सुगौली प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह उर्फ चुनचुन सिंह, अभिमन्यू सिंह, संजय सिंह, पंचायत समिति पति शम्भू साह, सचिव वरूण सिंह, कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार, बिट्टू कुमार, चंदन कुमार, पंकज कुमार, वरूण, कुन्दन कुमार, दिलखुश कुमार, प्रिंस कुमार, अमन कुमार, नितेश कुमार, राजू दास, चन्देश्वर सिंह, जय सिंह, डा० सुरेन्द्र यादव, रामराज भगत, बुन्देला सिंह, कृष्णा सिंह, राजेश्व कुमार, हरि कुमार सिंह सहित अन्य मां भक्त शामिल थे।

Recent Post