थाना क्षेत्र रघुनाथपुर कस्बा टोला स्थित शिव शक्ति मॉडर्न राइस मिल के प्रवेश द्वार पर बेखौफ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान रविवार रात करीब सवा नौ बजे अंधाधुंध फायरिंग कर कार सवार मिल के मुंशी की हत्या कर दी
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
रामगढ़वा, (पूर्वी चंपारण)। थाना क्षेत्र रघुनाथपुर कस्बा टोला स्थित शिव शक्ति मॉडर्न राइस मिल के प्रवेश द्वार पर बेखौफ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान रविवार रात करीब सवा नौ बजे अंधाधुंध फायरिंग कर कार सवार मिल के मुंशी की हत्या कर दी। फायरिंग में कार ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। बदमाशों की ओर से आधा दर्जन राउंड से ज्यादा गोली चलाए जाने की सूचना है। घटना की सूचना मिलने के साथ पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने पुलिस की टीम को बदमाशों के पीछे दौड़ाया। बदमाश बोलेरो पर सवार थे। उनकी संख्या पांच के करीब बताई गई है। लूटी गई राशि के बारे में अबतक कोई जानकारी साफ नहीं हो पाई है।