AMIT LEKH

Post: ललित नारायण मिश्र महाविद्यालय के कर्मियों ने किया कलमबंद हड़ताल

ललित नारायण मिश्र महाविद्यालय के कर्मियों ने किया कलमबंद हड़ताल

अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर ललित नारायण मिश्र महाविद्यालय के कर्मियों ने किया कलमबंद हड़ताल किया

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर ललित नारायण मिश्र महाविद्यालय के कर्मियों ने किया कलमबंद हड़ताल किया। अब17 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर कर्मी जायेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए वीरपुर के शिक्षकेत्तर कर्मचारी इकाई संघ के सचिव बीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय इकाई के आह्वान पर हम सभी इकाई संघ के कर्मी कलमबंद हड़ताल पर हैं। चूंकि राज्य सरकार द्वारा बीते चार महीनों से लगतार राशि निर्गत होने के बावजूद भी विश्वविद्यालय के द्वारा कई महीनों से हम लोगों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही दो माह का पेंशन एवं सातवां वेतनमान की बकाया राशि को भी अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा लटकाकर रखा गया है। जिसके विरोध में सभी कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को कलमबंद हड़ताल पर हैं। वही 17 अक्टूबर से महाविद्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं तालाबंदी करेंगे जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं हो जाती है। वही इस हड़ताल के कारण महाविद्यालय में छात्र छात्राओं संबंधित कोई भी काम नही किया जाएगा। इस कलमबंद हड़ताल से छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों के साथ साथ बिना काम के ही घर वापस लौटना पड़ा। मौके पर बीरेंद्र ठाकुर, दीपक झा, जय शंकर श्रीवास्तव, मो.लाल, नीलू देवी, सत्य नारायण सहित अन्य कई कर्मी उपस्थित थे।

Recent Post