वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के एक महिला ने वाल्मीकि नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है
नंदलाल पटेल
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के एक महिला ने वाल्मीकि नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी संख्या 106/23 में कहा गया है,कि मेरी 15 वर्षीय पुत्री जो वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के गोल चौक स्थित मंटेसरी स्कूल के कक्षा 7 वे में पढ़ती हैं। स्कूल जाने व आने के क्रम में रोज-रोज मेरी 15 वर्षीय पुत्री को सलाउद्दीन अंसारी छेड़-छाड़ करता था।जिसको लेकर मैं सलाउद्दीन अंसारी को दो बार डाट-फटकार भी कि थी। रविवार की दोपहर मैं अपने खेत में काम करने गई थी। इसी बीच सलाउद्दीन अंसारी उम्र लगभग 18 वर्ष पिता मोहम्मद मुश्किन मियां ग्राम पिपरा कुट्टी थाना वाल्मीकि नगर ने मेरी 15 वर्षीय नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर शादी के नियत से अपहरण कर कहीं छुपा दिया है। इस बाबत पुछे जाने पर वाल्मीकिनगर थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है।