AMIT LEKH

Post: राइस मिल अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या, 25 लाख रुपये लूटे

राइस मिल अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या, 25 लाख रुपये लूटे

पूर्वी चम्पारण में बेखौफ अपराधियों ने बीती रात लूट के दौरान राइस मिल के दो कर्मियों को गोली मार दी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख

मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण में बेखौफ अपराधियों ने बीती रात लूट के दौरान राइस मिल के दो कर्मियों को गोली मार दी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद बदमाश गाड़ी में रखे 25 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। इस घटना में दूसरा कर्मी बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

फोटो : दिवाकर पाण्डेय

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान कान्तेश कुमार मिश्रा, रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार और रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु की। घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर शिवशक्ति राइस मिल के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी के रहने वाले शिवशक्ति राइस मिल के अकाउंटेंट दिलीप सिंह और आमोदेई सुगवा टोला के रहने वाले ड्राइवर सुरेश कुशवाहा टाटा सफारी गाड़ी से लहना वसूल कर राइस मिल लौट रहे थे, इसी दौरान बिना नंबर के बोलेरो पर सवार पांच-छह की संख्या में मिल के गेट के पास घात लगाए अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। ड्राइवर के बगल वाले सीट पर दिलीप सिंह बैठे थे। इसी कारण अपराधियों की फायरिंग में दोनों के सीने में गोली लगी। फायरिंग के बाद अपराधी आराम से गाड़ी के पिछले सीट पर रखे बैग को लेकर फरार हो गए। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने दोनों को रक्सौल के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने राइस मिल के अकाउंटेंट दिलीप सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि ड्राइवर सुरेश कुशवाहा का इलाज चल रहा है। जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि राइस मील गेट पर दो लोगों को गोली मारी गई है। घटना में एक मिल कर्मी की मौत हो गई है और दूसरे कर्मी का इलाज चल रहा है। लूट की रकम को लेकर मिल मालिक बार-बार बयान बदल रहे है। घटना की जांच की जा रही है।

Recent Post