AMIT LEKH

Post: बागमती नदी में जलबोझी के दौरान डूबने से एक युवक लापता, परिजनों में कोहराम मचा

बागमती नदी में जलबोझी के दौरान डूबने से एक युवक लापता, परिजनों में कोहराम मचा

पताही के बागमती नदी में जलबोझि करने के दौरान एक युवक लापता, 4 युवकों ने  बाल बाल बचाई अपनी जान

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पताही के बागमती नदी में जलबोझि करने के दौरान एक युवक लापता, 4 युवकों ने बाल बाल बचाई अपनी जान। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना पचपकड़ी ओपी क्षेत्र के देवापुर स्थित बागमती नदी की है। बताया जा रहा है कि युवक बागमती नदी में दुर्गा पूजा कलश यात्रा की जलबोझी करने के लिए गए थे। उसी दौरान एक युवक डूब गए, और लापता है। उन्हें डूबता देख उनका साथी ने युवक को बचाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण उसका साथी उन्हें बचा नहीं सके। उसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को खोजने की कोशिश किया लेकिन पानी की धार तेज होने के कारण नाकामयाब रहे। पानी में लापता युवक की पहचान पताही थाना क्षेत्र के पदुमकेर पंचायत के रंगपुर गांव निवासी शिवजी सहनी के बेटे अरविन्द कुमार सहनी (उम्र 17) के रूप में हुई है। परिजनों की चीख-पुकार से हर किसी की आंखों में आंसू है। देवापूर बाग़मती नदी में नवरात्री के पहले दिन कलश यात्रा में आए, युवक दुबे, जानकारी की मुताबिक युवक अभी तक लापता है, जिसकी तलाश में एनडीआरएफ शिवहर,एनडीआरएफ मोतिहारी के टीम 30 घंटों में भी खोजने में नाकामयाब रहे।

Recent Post