AMIT LEKH

Post: गाजे बाजे के साथ निकाला दुर्गा माँ की भव्य कलश यात्रा

गाजे बाजे के साथ निकाला दुर्गा माँ की भव्य कलश यात्रा

चोरमा मे 551 कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाला गया शोभायात्रा में झांकियां भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा सभी चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

रजनीश कुमार, संवाददाता

–  अमिट लेख

मोतिहारी, (ग्रामीण)। पकडीदयाल प्रखंड क्षेत्र में सभी जगहो पर नवरात्रि को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाला गया। वहीं सार्वजनिक पूजा समिति चोरमा मे 551 कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा।

फोटो : रजनीश

निकाले गए शोभायात्रा में झांकियां भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। सभी चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। वही पकड़ीदयाल समाजसेवी प्रेम शंकर पासवान ने सभी कलश यात्रा में भाग लिया। आचार्य धर्मनाथ तिवारी ने बताया कि मां दुर्गे का नवरात्रि पूजा शुरू हो रही है, जो 9 दिनों तक चलेगी। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से होते हुए कोठी बाजार अकौना बांकीपुर होते हुए शिव मंदिर के प्रांगण से होते हुए नदी तट पर आचार्य के द्वारा मंत्रोच्चार कर जलबोझी का कार्यक्रम हुआ। वही सभी भक्तों के द्वारा हर हर महादेव जय मां दुर्गे जय मां शारदे के नारा से गुज उठा पूरा पकड़ीदयाल। मौके पर उपस्थित पैक्स अध्यक्ष चंद्रिका राय ललन कुशवाहा के साथ हजारो ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Recent Post