AMIT LEKH

Post: समाज के सही सोंच वाले लोगों को राजनीति में आगे आने की जरूरत : प्रशांत किशोर

समाज के सही सोंच वाले लोगों को राजनीति में आगे आने की जरूरत : प्रशांत किशोर

अब तक बारह सौ परिवारों के लोग ही बने हैं सांसद, विधायक

नये लोगों को अवसर प्रदान करेगा जन सुराज

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो

–  अमिट लेख

सीतामढ़ी, (संवाद सूत्र)। बथनाहा में जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में साढ़े बारह सौ परिवार के लोग ही यहां एमपी और एमएलए। बनते रहे हैं। हर पंचायत, ब्लॉक और विधानसभा में लंबे समय से ऐसा ही होते आ रहा है। कभी नये और कमजोर कार्यकर्ताओं को राजनीतिक दलों ने मौका प्रदान नहीं कराया। वे आज बथनाहा प्रखण्ड के घोघराहा, बथनाहा ,टेढ़िया, मधुबनी ,बखरी,गोवर्धनपुर, बैराही,कमलदह समेत दर्जनों गांवों में पदयात्रा की और विभिन्न गांवों में आयोजित जन सभाओं को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जो भाजपा परिवार वाद की आलोचना करती रही है वह खुद परिवार वाद को बढ़ावा देती रही है। उन्होंने कहा कि बिहार के भाजपा अध्यक्ष को ही देख लीजिए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं सम्राट चौधरी । इनके बाबूजी हैं शकुनी चौधरी। शकुनी चौधरी पहले कांग्रेस की सत्ता में मंत्री रहे, फिर लालू की सरकार में मंत्री रहे, इसके बाद नीतीश की सरकार में मंत्री और मांझी की सरकार में भी मंत्री रहे। ये दिखाता है कि बिहार की राजनीति पर कुछ ही परिवारों का कब्जा हो गया है। बिहार की आबादी 13 करोड़ है ।इनमें साढ़े तीन करोड़ परिवार के लोग यहां रहते हैं। लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है कि साढ़े बारह सौ परिवार के लोग ही यहां सांसद , विधायक और विधानपरिषद सदस्य बनते रहे तथा अन्य लोगों को इसका अवसर ही नहीं दिया जाए। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि वे गांवों-प्रखंडों में पैदल यात्रा करके लोगों को संगठित कर रहे हैं तथा समाज को जागरूक कर उनका अधिकार और कर्तव्य से अवगत करा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर कोई ईमानदार व्यक्ति है और वह चुनाव लड़ना चाहता है किन्तु उसके पास पैसा नहीं है,साधन नहीं है तो वे जन सुराज में सक्रिय हो।‌ उनके चुनाव लड़ाने और संसाधन उपलब्ध कराने की चिंता आपके भाई – बेटा प्रशांत किशोर की होगी। वहीं समझाने आया हूं कि आपको संसाधन की चिंता नहीं करनी है। अगर आपके बाबूजी लालू प्रसाद यादव नहीं है मंत्री, विधायक नहीं है तो कोई बात नहीं आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अगर हम उनको सलाह दे कर चुनाव जीता सकते हैं तो आपको भी सलाह दे सकते हैं। आपको सलाह भी दिया जाएगा और संसाधन भी। आइये और समाज में अपनी जगह और पहचान बनाइए। जन सुराज अभियान चलाया ही इसलिए जा रहा है ताकि समाज से अच्छे लोगों को ढूढ़ कर लाया जाए और समाज का उत्थान किया जाए। इसके लिए समाज के लोगों को आगे आना होगा और बिहार में सत्ता परिवर्तन कर व्यवस्था बदलने के इस अभियान में भागीदार बनना होगा। तभी बिहार की और बिहार के बच्चों की तकदीर बदल सकती है और बिहार के लोगों की शिक्षा व्यवस्था बेहतर की जा सकेगी तथा बेरोजगारी और पलायन पर काबू पाया जा सकता है। प्रशांत किशोर ने आम लोगों से जात पात और धर्म मजहब की राजनीति से बाहर निकलने और लोकतंत्र को पुनर्स्थापित करने की अपील युवाओं से की। उक्त जानकारी मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने दी। श्री ठाकुर ने बताया कि सभाओं का संचालन अभिषेक नरेंद्र सिंह ने किया जबकि जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता व पदयात्री संजय कुमार ठाकुर, विवेक कुमार, जिला पार्षद नवल किशोर राय, पूर्व उप प्रमुख हरिकिशोर प्रसाद, कौशल राम, पूर्व जिला पार्षद, रामप्रवेश यादव, पत्रकार वीरेंद्र यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार सुमन समेत अनेक नेताओं व समाजसेवियों ने संबोधित किया।

Recent Post