त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के कोशी कलौनी चौक स्थित प्राइवेट क्लिनिक में गुरुवार को इलाज के दौरान चार बर्षीय बच्ची की मौत हो गई
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के कोशी कलौनी चौक स्थित प्राइवेट क्लिनिक में गुरुवार को इलाज के दौरान चार बर्षीय बच्ची की मौत हो गई मौत होने पर परिजनों ने जमकर बबाल काटा। परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हो गई। मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र गरहा रामपुर गांव निवासी मुन्ना सरदार की चार बर्षीय पुत्री माही कुमारी के रुप में की गई।
घटना के सन्दर्भ में बच्ची की दादा ने बताया कि सांस फूलने के करण आठ दिन से अपनी पोती को डॉ.मजहर रशीद के निजी क्लिनिक जिसका नाम रशीद क्लिनिक हैं यहां भर्ती कराया था इसके एवज में प्रत्येक रोज छः सौ रुपये लिया जाता था। क्लिनिक में भर्ती करने के दौरान बारह हजार अग्रिम राशि भी जमा कराया गया। डॉक्टरों के लापरवाही के कारण आज मेरी पोती की मौत हो गई। इधर क्लिनिक संचालक मंजर ने बताया कि आज सुबह करीब 10:00 बजे गंभीर हालत में बच्ची को यहां लाया गया था। डॉक्टरों ने बच्ची की गंभीर हालत को देख बेहतर इलाज के हायर सेंटर रेफर कर दिया लेकिन क्लिनिक से लगभग दो सौ गज की दूरी पर बच्ची को ले जाने के क्रम में बच्ची की मौत हो गई। निजी क्लिनिक में परिजनों के द्वारा हंगामा करने की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। आश्चर्यजनक बात यह है की प्रखण्ड क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानें दिन पर दिन बढ़ती जा रहीं हैं। इन फर्जी डॉक्टरों द्वारा मरीजों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। बाजार क्षेत्र सहित सुदूर ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह बिना रजिस्ट्रेशन वाले डॉक्टर क्लीनिक चला रहे हैं। इतना ही नहीं क्लीनिकों के नाम बड़े शहरों के क्लीनिकों की तर्ज पर रखते है। जिससे लोग आसानी से प्रभावित हो जाते है। मरीज अच्छा डॉक्टर समझकर इलाज करवाते हैं। लेकिन उन्हें इस बात का पता नहीं रहता है। कि उनका इलाज भगवान भरोसे किया जा रहा है।