AMIT LEKH

Post: नरकटियागंज में दो दो लाश मिलने से शहर में सनसनी

नरकटियागंज में दो दो लाश मिलने से शहर में सनसनी

बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत लाशों का मिलना जारी है। नरकटियागंज पुलिस अनुमंडल मुख्यालय शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 500 मी के अंदर पुलिस ने दो शव बरामद किया है

बेतिया पुलिस के ऊपर उठा सवाल

न्यूज़ डेस्क, बेतिया

–  अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत लाशों का मिलना जारी है। नरकटियागंज पुलिस अनुमंडल मुख्यालय शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 500 मी के अंदर पुलिस ने दो शव बरामद किया है। जहां एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर का ओवर ब्रिज में फंदे से झूलता बरामद की गई, वहीं धूम नगर में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। जिसका हाथ पैर बंधा हुआ था और उसकी हत्या कर शव झाड़ी में फेंक दिया गया था। गुरुवार की सुबह पुलिस ने नरकटियागंज ओवर ब्रिज में फंदे से झूलता हुआ एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर पांडे टोला निवासी सूरज महतो का शव बरामद किया है जो नरकटियागंज सिसवा वृति टोला स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या कर फंदे से लटका दिया गया है। उधर शिकारपुर थाना क्षेत्र के ही धुमनगर बलोर नदी के निकट रेलवे ट्रैक के पास झाड़ी में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है, जिसका दोनों हाथ और पैर लोहे की सिकड़ से बंधा हुआ था।

Recent Post