AMIT LEKH

Post: नवरात्रि महोत्सव के समापन पर निकाली गयी भव्य पालकी शोभायात्रा

नवरात्रि महोत्सव के समापन पर निकाली गयी भव्य पालकी शोभायात्रा

शहर के जेल रोड स्थित श्री दिगंबर जैन चंद्रप्रभु मंदिर में चल रहे दस दिवसीय नवरात्रि महोत्सव के समापन पर जैन धर्मावलंबियों द्वारा भव्य पालकी शोभायात्रा दिगंबर जैन मंदिर से निकाली गयी

न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो 

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। शहर के जेल रोड स्थित श्री दिगंबर जैन चंद्रप्रभु मंदिर में चल रहे दस दिवसीय नवरात्रि महोत्सव के समापन पर जैन धर्मावलंबियों द्वारा भव्य पालकी शोभायात्रा दिगंबर जैन मंदिर से निकाली गयी। पालकी शोभायात्रा में बच्चें हाथों में पंचरंगा जैन ध्वज लिए जिनेंद्र प्रभु का जयकारा लगा रहे थे। तथा महिलाएं एवं पुरुष नाचते-झूमते प्रभु की भक्ति में लीन थे। भक्तगण श्रीजी एवं देवी मां की पालकी को कंधों में लेकर श्रद्धा से आनंदित थे। सैकड़ों की संख्या में नर-नारी गाजे-बाजे के साथ प्रभु के शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंची। मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन ने बताया की नवमी तिथि के श्रृंगारकर्ता सरिता-मनोज कुमार जैन टिकैत नगर एवं दशमी तिथि के श्रृंगारकर्ता शालिनी-दीपक अग्रवाल थे। श्रृंगारकर्ता परिवार द्वारा श्रीजी का अभिषेक, पूजन एवं विधान बड़े ही श्रद्धापूर्वक किया गया। अपराह्न समय में प्रतिष्ठाचार्य डॉ अजीत शास्त्री के निर्देशन में देवी ज्वालामालिनी मां का आह्वान, पूजन, गोद भराई एवं श्रृंगार किया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया। तथा उन्होंने बताया कि दशमी तिथि के श्रृंगार के पश्चात विश्व शांति महायज्ञ, विश्व के कल्याण हेतु किया गया। जिसमें यज्ञनायक विनीका-पंकज कुमार जैन थे। आयोजन को सफल बनाने वाले कार्यकर्ताओं का मंदिर कमिटी की तरफ से सम्मान किया गया जिसमें प्रतिष्ठाचार्य डॉ अजीत शास्त्री, संयोजक डॉ शशांक जैन, मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन, भोजन व्यस्वथापक अजय कुमार जैन, रौशन चंद्र जैन, दीपू अग्रवाल, अज्जू जैन, कार्यकर्ताओं में मनीष चंद्र जैन, साहू जैन, सिद्धांत जैन, मृगांक जैन, ओंकार अग्रवाल, वंश जैन, मन्नू जैन, श्रेयांस जैन, अरिहंत जैन, रोहित जैन, सालीका जैन, वीना जैन, शशि जैन, नम्रता जैन का विशेष सम्मान हुआ।

Recent Post