जिले के कोइलवर स्थित पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी में बदला जा रहा है
न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। जिले के कोइलवर स्थित पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी में बदला जा रहा है। इसको लेकर करीब 7 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन भवन का काम भी फरवरी 2024 तक पूरा हो जाने की संभावना है। सीएचसी के लिए नए भवन का निर्माण पीएचसी वाले जगह पर ही किया जा रहा है। मालूम हो कि नए भवन का निर्माण बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMCIL) द्वारा अधिकृत एजेंसी निर्माण कार्य करा रही है।पीएचसी कोईलवर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि प्रखण्ड कार्यालय कोईलवर के शिक्षा विभाग के डाटट प्रशिक्षण केंद्र और खाली पड़े अभिलेखागार के भवन में सीमित संसाधन में किसी तरह अस्पताल चलाया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन चार मंजिला होगा। जिसके लिए 60×40 मीटर भूमि पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके निर्माण कार्य पर लगभग 7 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नये भवन के निर्माण के बाद अपग्रेड सामुदायिक अस्पताल 30 बेड का हो जाएगा। फिलहाल पीएचसी होने के कारण 6 बेड का अस्पताल संचालित हो रहा है। सीएचसी का मॉडल भवन निर्माण के बाद कई तरह की सुविधाएं बढ़ जाएगी। अस्पताल में हड्डी, नाक, कान, दांत, सर्जन समेत कई विभाग के डॉक्टर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। यही नहीं सीएचसी के बनने से बाद करीब 100 गांव के लोगों को फायदा भी पहुंचेगा। निर्माण कार्य फरवरी 2024 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। साथ ही बताया कि अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, पैथोलॉजी भवन में हर तरह की जांच की सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी। इसके अलावा कई विभाग के चिकित्सक, प्रसूति कक्ष, ऑपरेशन थियेटर और इमरजेंसी सुविधा भी उपलब्ध होगी। BMCIL के कांट्रेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि फंड के कमी के कारण निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो फरवरी 2024 तक अस्पताल का नया भवन बनकर तैयार हो जाएगा।