आगामी 28 अक्टूबर को बड़का लौहर ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। आगामी 28 अक्टूबर को बड़का लौहर ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए कमिटी सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम में लोकप्रिय गायक गोलू राज, एवं मशहूर कॉमेडियन छोटे बाबा समेत कई मशहूर कलाकार पधार रहे हैं। मन्दिर के पुजारी राजु बाबा ने बताया कि हर साल कि भांति इस वर्ष भी बहुत ही धुम धाम से मां जगदम्बा लौहरेशवरी देवी महोत्सव की तैयारी कर ली गई हैं। कार्यक्रम के आयोजन करता यशवंत सिंह, विशाल सिंह, प्रशांत सिंह,सडडु सिंह,समित सिंह,दिपक पांडे, मिथलेश सिंह उर्फ नेता सिंह, समेत कमिटी के सभी सदस्य हैं शामिल।