जन सुराज पदयात्रा कैंप में पश्चिम चंपारण जिले की जदयू की पूर्व प्रदेश महासचिव (महिला प्रकोष्ठ) प्रो. डॉ. अर्चना बाला को प्रशांत किशोर ने जन सुराज की सदस्यता दिलाई
न्यूज़ डेस्क, बेतिया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। जन सुराज पदयात्रा कैंप में पश्चिम चंपारण जिले की जदयू की पूर्व प्रदेश महासचिव (महिला प्रकोष्ठ) प्रो. डॉ. अर्चना बाला को प्रशांत किशोर ने जन सुराज की सदस्यता दिलाई। बता दें कि डॉ अर्चना बाला समता पार्टी के समय से सक्रिय राजनीति से जुड़ी हुई हैं। समता पार्टी की जिला महिला अध्यक्ष के अलावा जदयू की जिला सचिव एवं जिला महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष के पद पर कार्य कर चुकी हैं। डॉ अर्चना बाला ने अपने समर्थकों के साथ सदस्यता ग्रहण करने के साथ बिहार को देश के अग्रणी राज्यों में लाने के लिए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के नेतृत्व में निरंतर परिश्रम का वचन भी लिया। प्रशांत किशोर एवं जन सुराज अभियान की विचारधारा और उसके कार्य से प्रभावित होकर अर्चना बाला ने इस संगठन का हाथ थामा।