AMIT LEKH

Post: आम के पेड़ से लटका हुआ शव हुआ बरामद

आम के पेड़ से लटका हुआ शव हुआ बरामद

थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि मृतका की मां लीला देवी अपने देयादिन पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगा रही है

– अमिट लेख, संवाददाता

वाल्मीकिनगर, (पटेल)। थाना क्षेत्र के संतपुर सोहरिया पंचायत के वार्ड नं 5 के कदमहिया गांव निवासी बनु राय की लगभग 17 वर्षीय पुत्री निर्मला कुमारी उर्फ हिरीया ने घर से सटे सरेह में लगभग 300 मीटर की दूरी पर मंगलवार के दोपहर एक आम के पेड़ में पुराने कपड़ा का रस्सी बनाकर गले में फंदा लगा आत्म हत्या कर ली। ग्रामीणों द्वारा इस घटना की जानकारी वाल्मीकिनगर थाने को दिया गया।

फोटो : पटेल

तदनुपरान्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकिनगर थाना के थानाध्यक्ष विजय कुमार राय के नेतृत्व में थाने के दरोगा अंजित कुमार, महेश कुमार, चितरंजन प्रसाद सहित पुलिस बल मृतिका के घर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडल अस्पताल बगहा भेज दिया। इधर थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि मृतका की मां लीला देवी अपने देयादिन पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगा रही है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतका की मां लीला देवी द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया था। बहरहाल, आत्महत्या अथवा आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने हेतु पुलिस अपने अग्रीम कार्यवाही में जुट गई है।

Recent Post