सीमावर्ती क्षेत्र के युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण देकर स्व रोजगार के प्रति किया उन्मुख
न्यूज़ डेस्क, सुपौल न्यूज़
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45 बटालियन के तत्वावधान में सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उन्नमुखी बनाने हेतु एसएसबी मुख्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को की गई। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के युवक एवं युवतियों को इस प्रकार का प्रशिक्षण देकर स्व रोजगार के प्रति उन्मुख किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष युवाओ को रोजगार परख बनाने के लिए एसएसबी की ओर से समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहते है।
जिससे युवाओ को स्वरोजगार मिल सके। इस प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओ को सेल्फ डिपेंडेंट होने में मदद मिलेगी। इससे पूर्व भी तीन बार युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। इसमे इलेक्ट्रिक वायरिंग एवं घरेलू उपकरणों की रिपेयरिंग, कपड़ो की कटाई एवं सिलाई , कम्प्यूटर ट्रेनिंग कोर्स एवं ब्यूटीशियन ट्रेनिंग कोर्स शामिल हैं। इसके लिए तीन प्रशिक्षण केंद्र क्रमशः आईटीआई वीरपुर , पंचायत सरकार भवन भगवानपुर तथा ललित कम्प्यूटर सेंटर वीरपुर में बनाए गए है। जहाँ युवाओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कुल 124 युवाओ को इसमे प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 30 से 60 दिनों तक का होगा। कार्यक्रम में मंच संचालन डिप्टी कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम को रमा फाउंडेशन के बिभेष कुमार पाण्डेय एवं आई टी आई के ट्रेनर संजय कुमार ने भी संबोधित किया। उक्त अवसर पर एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट अभिषेक शर्मा, असिस्टेंट कमांडेंट ललित कुमार एवं डॉक्टर अभिषेक भारद्वाज सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।