AMIT LEKH

Post: ऑटो-मारुती के जबरदस्त टक्कर, में एक महिला की मौत

ऑटो-मारुती के जबरदस्त टक्कर, में एक महिला की मौत

ऑटो-मारुती के जबरदस्त टक्कर, में एक महिला की मौत

दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी रेफर किया

– पप्पू पंडित
पकड़ीदयाल, (अमिट लेख) : सिसहनी रोड में गाछी टोला के पास आटो और मारुति की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो महिला घायल हो गई, घटना के बाद दोनों गाड़ी के चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने बुरी तरह घायल पताही थाना के बोकाने कला की 60 वर्षीय सरस्वती देवी को मृत घोषित कर दिया। बोकाने कला की हीं 25 वर्षीय खुशबू देवी और 45 वर्षीय शांति देवी को मोतिहारी रेफर कर दिया गया है। घटना के बारे में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि पताही थाना के बोकाने कला के सात से आठ लोग पकड़ीदयाल में मेला देखकर एक आटो से घर लौट रहे थे। तभी चैता सिसहनी रोड में गाछी टोला के पास सिसहनी की ओर जा रही एक मारुति कार ने ठोकर मार दी।

Comments are closed.

Recent Post