जिला पदाधिकारी के द्वारा घर व ज़मीन खाली करने के लिए तीन दिनों का दिया अल्टीमेटम
न्यूज़ डेस्क, सुपौल न्यूज़
रिपोर्ट: संतोष कुमार त्रिवेणीगंज
त्रिवेणीगंज (सुपौल) : सुपौल-अररिया बड़ी नई रेल लाइन निर्माण को लेकर अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 25 एवं मयुरवा गांव वार्ड नंबर 1 में आज रोज गुरुवार को सैकड़ो ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन कर सुपौल -अररिया रेलवे लाइन के लिए हो रहे कार्य को बंद करने की चेतावनी दी है। किसानों ने कहा कि जब तक जमीन और घर का मुआवजा नही मिलेगा तब तक इधर काम शुरू होने नही देंगे। इस दौरान प्रदर्शनकारी किसान जागेश्वर यादव,भूपेंद्र यादव,लक्ष्मी यादव,उमेश चौहान ने बताया कि सुपौल से अररिया रेल लाइन के लिए जो जमीन बिहार सरकार द्वारा अधिग्रहित की गई है। सरकार द्वारा जिला भूअर्जन कार्यालय के द्वारा सर्वे भी किया गया है। उसके बाद दो नोटिस भी मिला है। पहला नोटिस रैयति के नाम आया । जिसमें रेलवे लाइन में अधिग्रहण किया जमीन एकड़, डिसमिल,विघा ,कठ्ठा,धुर आदि को दर्शाया गया था। दूसरा नोटिस में उस जमीन का मूल्य भी लगाया गया।जिसके बाद तीसरा नोटिस में जिला भूअर्जन द्वारा उस जमीन का जमाबंदी रद्दीकरण की आदेश दिया गया है। इधर किसानों पर केस भी दर्ज करवा दिया गया है। जिसके कारण हम सभी किसानों को बेवजह न्यायालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। जबकि किसानों को जमींदार द्वारा कबूलियत,भूलगान,परमानगी,रशीद,रिटर्न,बंदोबस्ती रशीद प्राप्त है। कुछ किसानों को जमीन का केवाला भी प्राप्त है। हमलोगों को ना घर का और ना ही जमीन का मुआवजा मिला है। लेकिन जिला पदाधिकारी के द्वारा बार-बार घर खाली करने का अल्टीमेटम दिया जा रहा है कि तीन दिन के अंदर जमीन को खाली करें और खाली नही करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर चनमा देवी राजकुमारी देवी,मंजू देवी,सीता देवी,सुधा देवी ललिता देवी,महेंद्र यादव बिजेन्द्र यादव दिलीप कुमार बबलू यादव जगदीश यादव,सियाराम यादव तपेश्वरी यादव सुभाष यादव जयनारायन यादव कपलेश्वर यादव,बालेश्वर यादव,संतोष कुमार लक्ष्मण यादव आदि मौजूद थे।