AMIT LEKH

Post: एसएसबी तथा नेपाल राष्ट्र के एपीएफ फोर्स के बीच हुआ वॉलीबॉल मैच

एसएसबी तथा नेपाल राष्ट्र के एपीएफ फोर्स के बीच हुआ वॉलीबॉल मैच

विजेता टीम एसएसबी जी समवाय पथलहवा रही

महराजगंज, मण्डल न्यूज़

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। जनपद के तहसील निचलौल अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर स्तिथ एसएसबी पथलहवा जी समवाय में शहीद अमित कुमार के नाम से वॉलीबॉल प्रतियोगिता मैच हुआ।

जिस में पड़ोसी मित्र देश नेपाल एपीएफ फोर्स के जवानों के साथ वॉलीबॉल मैच खेला गया। जिसमें विजेता टीम एसएसबी जी समवाय पथलहवा रही। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पथलहवा जी समवाय निरीक्षक राज कुमार गौड़ ने नेपाल के एपीएफ जवानों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त किया।

अपने सभी खिलाड़ी जवानों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया इस संदेश को हमें साकार करना होगा तभी हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर सकते हैं। सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय खेल के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर पथलहवा जी समवाय निरीक्षक राज कुमार गौड़ मय फोर्स, तथा मित्र देश नेपाल राष्ट्र के एपीएफ फोर्स के जवान मौजूद रहे।

Recent Post