AMIT LEKH

Post: मृतकों के घर सांत्वना देने पहुंची मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव

मृतकों के घर सांत्वना देने पहुंची मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव

छठ घाट की सफाई करने पहुंचे दो युवकों में एक की मौत

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 25 स्थित कोसी कॉलोनी चौक के समीप एमबीसी नहर में नहाय खाय पर्व के दौरान छठ घाट की सफाई करने पहुंचे दो युवकों में 25 वर्षीय रक्षक ऊर्फ राजा की मौत के बाद मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव ने उनके के घर पहुंच संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि मौत के सामने किसी की भी नहीं चलती है। घर के बड़ा पुत्र की मौत होना परिवार ही नहीं पूरे नगर के लिए दुखद है। उन्होंने मृतक युवकों के परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

विदित हो कि मृतक राजा छठ घाट के लिए एमबीसी नहर पर साफ सफाई करने गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद पानी से ग्रामीणों ने शव को खोज कर आनन फानन में उसे बाहर निकालते हुए नजदीकी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। जहां जहां मौके पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Recent Post