AMIT LEKH

Post: आरा के लौहर गांव के किसान की बिटिया ने मैट्रिक परीक्षा में सूबे में बनाई सातवां मुकाम

आरा के लौहर गांव के किसान की बिटिया ने मैट्रिक परीक्षा में सूबे में बनाई सातवां मुकाम

अपने गांव और पंचायत का मान बढ़ानेवाली देश की इस नौनिहाल को मुखिया ने अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

गांव सहित पुरे भोजपुर क्षेत्र में व्याप्त है ख़ुशी का माहौल

अरुण कुमार ओझा
अमिट लेख
जगदीशपुर, (आरा/भोजपुर)। बड़हरा प्रखंड के फरना पंचायत में लौहर गांव के किसान की बेटी ने बिहार में मैट्रिक परीक्षा में सातवां स्थान हासिल किया। किसान की बेटी ने अपने गांव एवं अपने पंचायत सहित पूरे जिला का नाम रौशन किया।

पंचायत की मुखिया विजयंती देवी ने छात्रा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया है। फरना पंचायत के वार्ड नंबर 2 से वार्ड प्रतिनिधि एवं वार्ड पूनम देवी और मनोज सिंह ने भी माला पहना सलोनी पाण्डेय को सम्मानित किया। सलोनी के पुरे प्रदेश में मैट्रिक परीक्षा में सातवां मुकाम हासिल करने से जिला का नाम भी रौशन हुआ है।

Comments are closed.

Recent Post