AMIT LEKH

Post: तीन कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की बिहार में चर्चा

तीन कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की बिहार में चर्चा

विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार रिपोर्ट :

औरंगाबाद जिला के दाउदनगर मनार पंचायत के ममरेजपुर गांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है

तीन कमरे का जिसका घर हो और जो लगातार अपने बिल का भुगतान भी किए जा रहा हो उसे इतना बड़ा बिल भेजना किस प्रकार उचित हैं

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज)। बिहार के औरंगाबाद जिला के दाउदनगर मनार पंचायत के ममरेजपुर गांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है। बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता दीपक कुमार को ज्यादा नहीं बस 3 करोड़, 7 लाख और 77 हजार का बिल थमा दिया है। हैरानी की बात यह है कि यह बिल 3 कमरों से आया है। बिल पाने के बाद से इस उपभोक्ता की नींद उड़ी पड़ी है। दीपक के अनुसार वर्ष 2021 में विभाग ने उनके घर एक नया मीटर लगाया था। इसके बाद से वे लगातार नियम के अनुसार अपने बिल का भुगतान करते आ रहे थे। 2 महीने से इनका बिल बकाया होने के बाद मार्च के महीने में दीपक ने कुल बिल का भुगतान किया जो कि करीब 243 रुपए था। 17 अप्रैल को बिजली विभाग के द्वारा एक और मीटर रीडर को भेजा गया। जिसका नाम विवेक कुमार बताया जाता है। इसने घर के बाहर लगे मीटर को देखा और फिर यह नया भारी भरकम बिल थमा दिया। दीपक ने आगे यह जानकारी दी कि इस बिल का जब विरोध किया गया तो इस सुधारने का आश्वासन दिया गया मगर अब तक मामला वहीं लटका हुआ है और इस बारे में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है ना ही कोई स्पष्टिकरण दिया गया। तीन कमरे का जिसका घर हो और जो लगातार अपने बिल का भुगतान भी किए जा रहा हो उसे इतना बड़ा बिल भेजना किस प्रकार उचित हैं। वहीं, इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग द्वारा इस तरह की लापरवाही पहले भी की जा चुकी है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की अच्छे से जांच करवाई जाए और जो भी दोषी हैं उन्हें सबक सिखाया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इधर बिजली विभाग के अभियंता मनोज कुमार से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इस तकनीकी भूल को जल्द से जल्द सुधारने की बात कही है।

Comments are closed.

Recent Post