AMIT LEKH

Post: अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति हुआ जख्मी रेफर

अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति हुआ जख्मी रेफर

थाना क्षेत्र के लहर्निया मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की ठोकर से मंगलवार की देर संध्या एक व्यक्ति जख्मी हो गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के लहर्निया मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की ठोकर से मंगलवार की देर संध्या एक व्यक्ति जख्मी हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां उनको प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान जदिया थाना क्षेत्र लवडीह गुड़िया गांव निवासी बिरेन्द्र दास उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। घटना के संदर्भ में जख्मी के परिजनों ने बताया कि वह अपनी बहन के घर जागुर गांव से भरदुतिया कर अपने घर जा रहा था, तभी लहर्निया मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन के द्वारा उसे टक्कर मार दिया। दुर्घटना के बाद उसे गिरा देख चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोग उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.उमेश मंडल ने बताया कि जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Recent Post