AMIT LEKH

Post: कवलपुर बीएसएनएल टावर के पास क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

कवलपुर बीएसएनएल टावर के पास क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

मैच के पहले दिन बेतिया ने मारी बाजी

न्यूज़ डेस्क , पूर्वी चंपारण

-अमिट लेख 
मोतिहारी/तुरकौलिया : जिले के तुरकौलिया प्रखण्ड के कवलपुर  बीएसएनएल टावर  के समीप खेल मैदान में 7 दिवसीय चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार को किया गया। जिसका उदघाटन जिला पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी हेमंत किशोर वर्मा ने फीता काटकर और बैटिंग करके किया। अपने उदघाटन भाषण में श्री वर्मा ने कहा कि क्रिकेट प्रेमियों द्वारा इस ग्राउंड में हर साल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। बहुत दूर-दूर से खिलाड़ी यहां खेलने आते हैं। इस बार भी 16 टीमों को प्रतियोगिता में आने के लिए न्यौता भेजा गया है। यह एक अच्छी बात है। खेल खेलने वाले खिलाड़ियों और खेल को देखने वाले दर्शकों दोनों को स्वस्थ्य मनोरंजन होता है। साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी यह लाभदायक होता है। खेल में जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा होता है। उनको आगे भी खेलने का मौका मिलता है। देश व प्रदेश का खिलाड़ी बनकर अपना कैरियर बनाते हुए काफी पैसा भी कमा सकते हैं। खेल में भी कैरियर छुपा हुआ है। वही टूर्नामेंट में पहले दिन का मैच पश्चिमी चंपारण जिला के एलेवेन क्रिकेट टीम बेतिया और पूर्वी चंपारण के एलेवेन क्रिकेट टीम मछाहां के बीच खेला गया। जहां टास जीतकर मछाहां टीम ने पहले बालिंग (फिल्डिंग) करने का फैसला लिया। वही पहले बैटिंग करते हुए बेतिया टीम ने पुरे 12 ओवर के खेल में 168 रनों का स्कोर खड़ा किया। बेतिया के खिलाड़ी जाली नवाद ने 101 रन बनाकर दर्शकों का खूब ताली बटोरी। वही जवाब में उतरी मछाहां टीम पुरा ओवर खेलते हुए 4 विकेट गंवाकर केवल 154 रन ही बना पाई। इस प्रकार बेतिया टीम ने बड़ी आसानी से मैच जीत लिया। बेतिया के जाली नवाद को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मैच का आयोजन युवा क्रिकेट क्लब तुरकौलिया द्वारा किया गया था। मैच के दौरान युवा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष सुरज कुमार, कोषाध्यक्ष रंजेश कुमार, सचिव प्रवीण कुमार, उप सचिव राकेश कुमार, ग्राउंड अध्यक्ष बब्लू खेल को सफल बनाने में जुटे थे।

Recent Post