AMIT LEKH

Post: जिलाधिकारी ने स्टेट टॉपर्स भवानी एवं प्रिया को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने स्टेट टॉपर्स भवानी एवं प्रिया को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मैट्रिक परीक्षा 2023 में समूचे स्टेट में भवानी को तीसरा तथा प्रिया को मिला है आठवां रैंक।

समूचे जिले का नाम हुआ रौशन।

– अमिट लेख

बेतिया, मोहन सिंह। मैट्रिक परीक्षा 2023 में स्टेट टॉपर्स में शामिल पश्चिम चम्पारण जिले की दो छात्राओं को आज जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। उत्क्रमित हाई स्कूल, दोनवार, योगापट्टी की छात्रा सुश्री भवानी कुमारी ( माता-श्रीमती निरू देवी एवं पिता- राकेश झा) ने 484 अंक प्राप्त करते हुए समूचे बिहार में तीसरा रैंक हासिल की है।

साथ ही एस.एस. हाईस्कूल, हरनाटांड़, बगहा-02 की छात्रा सुश्री प्रिया जायसवाल (माता-श्रीमती रीमा देवी एवं पिता- संतोष जायसवाल) ने 478 अंक लाकर समूचे बिहार में आठवा रैंक प्राप्त की है। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में स्टेट टॉपर तीसरे स्थान पर रही छात्रा सुश्री भवानी कुमारी तथा आठवें स्थान पर रही सुश्री प्रिया जायसवाल को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उपहार स्वरूप, स्मार्ट वॉच तथा बुक आदि भी प्रदान किया गया। विदित हो कि सुश्री प्रिया जायसवाल की अनुपस्थिति में यह सम्मान उनकी माता एवं बहन को समर्पित किया गया। बातचीत के क्रम में सुश्री भावना ने बताया कि वह गांव के ही स्कूल में पढ़ाई कर स्टेट रैंक में तीसरा स्थान प्राप्त की है। वह आगे की पढ़ाई साइंस के माध्यम से करना चाहती है। उसने बताया कि बीएचयू में इसके लिए आवेदन किया गया है। सुश्री भावना ने बताया कि वह जिलाधिकारी महोदय की तरह की आइएएस बनना चाहती है। उसने जिलाधिकारी से आगे की तैयारी किस तरह की जाय, इसके बारे में पूछा। जिलाधिकारी द्वारा उसे विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उसकी  हौसलाआफजाई की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि स्टेट टॉपर में दो छात्रों का चयन होना महिला सशक्तीकरण की दिशा में सराहनीय कदम है। साथ ही समस्त जिलेवासियों के लिए भी गौरवान्वित होने का क्षण है। गांव में ही रहकर सरकारी विद्यालय में पठन-पाठन कर तीसरा स्थान प्राप्त करना वाकई काबिले तारिफ है। जिलाधिकारी ने भावना से कहा कि सकारात्मक भावना के साथ आगे की पढ़ाई जारी रखों और पूरी लगन एवं मेहनत के साथ लक्ष्य की प्राप्ति करो। उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण द्वारा भी भावना की जिज्ञासा के बारे में जानकारी दी गयी तथा उसका उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने टॉपर्स के माता-पिता, अभिभावक, शिक्षक सहित समस्त जिलेवासियों को इस उपलब्धि पर ढे़र सारी बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, एसडीएम, बेतिया सदर, विनोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रजनीकांत प्रवीण, डीपीओ, योगेश कुमार, कुणाल गौरव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post