पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले ठाढी घाट मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं को बाल हेल्प डेस्क कैनोपी के माध्यम से जागरूक किया गया
न्यूज़ डेस्क, मण्डल पूर्वांचल
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। रविवार को भारत – नेपाल सीमा क्षेत्र औरहवा बार्डर में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा निचलौल द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले ठाढी घाट मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं को बाल हेल्प डेस्क कैनोपी के माध्यम से जागरूक किया गया।
बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि कैनओपी के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्र के ठाढी घाट मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं को यह संदेश दिया गया कि अगर कहीं बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल शोषण के मामले आए तो इसे रोकने हेतु आगे आएं और अपने पंचायत, स्थानीय स्वशासन, पुलिस, एस एस बी, एपीएफ को अवश्य ही सूचना देवें। साथ ही साथ मेले में बच्चों एवं महिलाओं पर विशेष ध्यान देवें,और एस एस बी, 22 वीं बटालियन पथलहवा के प्रभारी अमिताभ शाहा ने यह संदेश देते हुए बताया कि मेले में सावधानी पूर्वक जाएं।
और सभी के साथ सम्मानित शब्दों का उपयोग करें। किसी के साथ झगड़ा या किसी भी विषम परिस्थितियों में सुरक्षा एजेंसियों को अवश्य ही बताएं। बच्चे कोई समस्या के बारे में बताएं तो उसे हल्के में न लेवें और बच्चों को मित्रवत व्यवहार करने की जरूरत है। साथ ही साथ हेल्पलाइन नंबर चाइल्ड लाइन 1098, पुलिस 112,एस एस बी 1903, आशा ज्योति केंद्र 181, सुरोखित शैशव कार्यक्रम 7408740741के सन्दर्भ में जागरूक किया। इस दौरान दर्जनों गांवों लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर एस एस बी 22 वीं बटालियन के प्रभारी अमिताभ शाहा,कोज टाचो,बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार उपस्थित रहे।