संविधान बचाओं ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। नगर परिषद अनुमंडल मुख्यालय के पशु अस्पताल परिसर में रविवार को संविधान बचाओं ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड राजद युवा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह व्यापार संघ के अध्यक्ष सज्जन कुमार संत किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निशान्त कुमार भी उपस्थित रहें। बैठक में उपस्थित रहे प्रवेश प्रवीण ने कहा पूरे बिहार में युवा राजद की ओर से यह ग्राम चौपाल कार्यक्रम किया जा रहा है। वर्तमान समय में बेरोजगारी के कारण शिक्षित लोग सड़क पर घूम रहें हैं। दो करोड़ हर वर्ष नौकरी का वायदा करने वाली केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी ने पिछले 40 वर्षो को रिकार्ड तोड़ दिया है। जीएसटी-नोटबंदी छोटे उद्योगों के लिए घातक फैसले सिद्ध हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के लोकतांत्रिक संस्थाओं और संविधान को कमजोर करने का काम कर रही है। मौके पर कपिलेश्वर यादव,जिप सदस्य ई.प्रवेश प्रवीण , पूर्व मुखिया अजित कुमार गड़डू, अभिषेक कुमार, सुभाष यादव,पंसस बोधी यादव, संत कुमार, दुर्गी सरदार, सुशांत कुमार, शंकर कुमार आदि उपस्थित थे।