AMIT LEKH

Post: मेला में श्रद्धालुओं को दी जानकारी

मेला में श्रद्धालुओं को दी जानकारी

बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि मेले में बच्चों एवं महिलाओं के साथ ही रहे एवं उनकी निगरानी भी करनी चाहिए

न्यूज़ डेस्क, मण्डल पूर्वांचल

तैयब अली चिश्ती

अमिट लेख 

महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। आज सोमवार को भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र औरहवा बार्डर पर। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा निचलौल द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले ठाढी घाट मेला में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को। बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि मेले में बच्चों एवं महिलाओं के साथ ही रहे एवं उनकी निगरानी भी करनी चाहिए। पुलिस चौकी बहुआर प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि मेले में बच्चों एवं महिलाओं पर विशेष ध्यान देवें।

और एक दूसरे को भी भातृत्व भावना के साथ रहना चाहिए। आनन्द कुमार ने बच्चों को बताएं कि स्कूल से आते जाते समय गुरुप में जाएं। और एस एस बी,22 वीं बटालियन पथलहवा के प्रभारी अमिताभ शाहा ने कहा कि किसी के साथ झगड़ा नहीं करना चाहिए और बच्चों को मित्रवत व्यवहार करने की जरूरत है।

दहेज प्रतिषेध दिवस के अवसर पर साधना देवी ने बतायी कि शादी में दहेज न लेना चाहिए और न ही देना है। मेनका देवी ने चाइल्ड लाइन 1098, पुलिस 112,एस एस बी 1903, आशा ज्योति केंद्र 181, सुरोखित शैशव कार्यक्रम 7408740741के सन्दर्भ में जागरूक किया। कृष्ण मोहन ने कहा कि रविवार और सोमवार को दो दिन में रेगहिया, बढैपुरवा, सेखुई, पुरैना, बैठवलिया, बनकटी, बहुआर, औरहवा, सिन्दुरिया सहित दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों को पीजी एस एस, पुलिस,एस एस बी ने संयुक्त रूप से जागरूक किया। इस अवसर पर एस एस बी,22 वीं बटालियन के प्रभारी अमिताभ शाहा, मुकेश कुमार, बहुआर पुलिस चौकी प्रभारी मनीष कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार, बाल संरक्षण कार्यकर्ता आनन्द कुमार, कृष्ण मोहन, साधना, मेनका उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post